हल्द्वानी। हल्द्वानी के तुलसी नगर कॉलोनी में पिटबुल के आंतक परेशान लोगों ने काठगोदाम थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पिटबुल द्वारा एक व्यक्ति के अंगुली को काटकर चबाने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पिटबुल के मालिक ने ना तो उसका टीकाकरण किया हुआ है और ना ही उसका नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।
इधर पिटबुल के इस आंतक से जहां नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह ने घटना को लेकर नाराजगी जताई है उनका कहना है कि पिटबुल के मालिक पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम घरेलू जानवरों को लेकर एक ऐप का विधिवत् शुभारंभ किया है जिसमें अब पैंट एनिमल (कुत्ते पालने वाले मालिकों) पालने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है जिसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर चालानी कार्रवाई/पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।