- जिला पंचायत अध्यक्ष और बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जो कल का घटनाक्रम रहा लोकतंत्र के पावन पर्व त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सेहत के लिए जहर से कम नहीं इससे लोकतंत्र में एक भूचाल सामने आया है जहां ये विवाद और हंगामा के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा जिसके बाद कोर्ट ने संज्ञा लेते हुए निर्णय दिया है और घटना की घोर निन्दा करते हुए सिस्टम को फटकार लगाई है नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा करने का आदेश दिये है और आगामी सोमवार को पुरे घटनाक्रम की प्रशासनिक रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए हैं । नैनीताल हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है। इधर भाजपा ने भी कांग्रेस को घेरते हुए चुनें हुए जिला पंचायत सदस्यों के सर्टिफिकेट को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप लगाते हैं पूरे मामले में पुलिस बचाव के पक्ष में दिखी और तो और मामले में एसएसपी ने कोर्ट के सम्मुख कहा कि उन्होंने प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता पुलिस तंत्र दबाव में कार्य कर रहा है जिस प्रकार से बेतालघाट में एक व्यक्ति हथियार निकाल कर गोलियां चलता है जो कि चुनावी परंपरा के लिए ठीक नहीं है और इसे लोकतंत्र की हत्या भी कह सकते हैं।