हरकू
दा के आरोपों पर मजहर नईम नवाब का पलटवार
हल्द्वानी। भाजपा की कथित 30 करोड़ की एफडी को लेकर मचे सियासी घमासान में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब भी सामने आए हैं। उन्होंने हरक सिंह रावत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के 30 करोड़ की एफडी वाले बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठाकर भाजपा पर निशाना साध रही है, वहीं अब भाजपा नेताओं ने इस बयान को बेबुनियाद करार दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मजहर नईम नवाब ने हरक सिंह रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह बिना सिर-पैर की बातें करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरक सिंह रावत जिस मामले को मुद्दा बना रहे हैं, वह दरअसल वर्ष 2018 का है। मजहर नईम नवाब ने बताया कि उस समय भाजपा संगठन की ओर से “आजीवन सहयोग निधि” अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत पार्टी सदस्यों और कार्यकर्ताओं से सहयोग राशि ली जा रही थी, और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं कार्यकर्ताओं से सहयोग राशि एकत्र कर लगभग 22 लाख रुपये पार्टी संगठन के खाते में जमा कराए थे। नवाब ने कहा कि भाजपा का यह अभियान पूरी तरह नियमों और पारदर्शिता के तहत चलाया गया था, इसलिए कांग्रेस नेताओं के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने हरक सिंह रावत के बयान को निराधार और राजनीतिक नौटंकी करार दिया।