हल्द्वानी ही नहीं, पूरे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जबकि आम नागरिक भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
ऐसे हालात में हम सबका कर्तव्य है कि हम अपनी आवाज़ बुलंद करें और जनता के हक़ के लिए सड़क पर उतरें। इसी कड़ी में दिनांक 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को प्रातः 12:00 बजे से बुद्ध पार्क, हल्द्वानी में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।


