खटीमा से दुखद खबर सामने आई है जहां आवारा पशुओं की चपेट में दो और लोग असमय काल के गाल चले गये यहां के झनकईया पूरनपुर रोड पर पवित्र सरकार दो साथियों के साथ वापस लौटते समय आवारा पशुओं से टकरा गये जिस हादसे में बगुलिया निवासी सुरंजन सरकार और तोफ़ अली की दर्दनाक मौत हो गई और,पवित्र सरकार का उप चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
बता दें कि एक महिने पूर्व भी आवारा पशु से टकराकर एक फौजी की हुई थी मौत और अब आवारा पशु भी शहर और आस पास इलाकों में हादसे की वजह बन गये है।
