

बिहार चुनाव में प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने प्रदेश व देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना का यह पावन पर्व लोक आस्था, श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस पर्व को आपसी सद्भाव, शांति और स्वच्छता के साथ मनाएं।
भट्ट ने कामना की कि छठी मइया सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता प्रदान करें।
