

रानीखेत। पर्यटक नगरी के 2 होनहार खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशनल जुजित्सु फेडरेशन के तत्वावधान थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में नवंबर 1-7 तक आयोजित होने जा रही “विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप-2025” के लिए भारतीय टीम में हुआ है। जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंकॉक के हुवामार्क ओलंपिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने जा रही “विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप-2025” में 22 खिलाड़ियों की भारतीय टीम भाग लेगी। भारतीय टीम में रानीखेत के 2 होनहार खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कार्यरत है तथा पिछले 8 वर्षों से जुजित्सु खेल का गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटक नगरी के खड़ी बाज़ार निवासी नीलेश जोशी जोकि वर्तमान में बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील स्थित राजकीय इंटर कालेज रातिरकेटी में व्यायाम शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उनका चयन विश्व चैंपियनशिप में -85 किलोग्राम भार वर्ग में सीनियर फाइटिंग एवं कांटेक्ट स्पर्धा में हुआ है। नीलेश जोशी जुजित्सु खेल के ए ग्रेड राष्ट्रीय रेफरी भी हैं। वहीं भारतीय टीम में चयनित दूसरे खिलाड़ी दीपांशु रौतेला भी रानोखेत के निवासी हैं। वह वर्तमान में राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वाराहाट में कनिष्क लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। दीपांशु -62 किलोग्राम भारवर्ग में सीनियर फाइटिंग एवं कांटेक्ट स्पर्धा में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने विगत दिनो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतकर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय जुजित्सु टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। रानीखेत के उक्त दोनों होनहार खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन होकर प्रदेश का मान बढ़ाने पर जूजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, प्रदेश अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय टम्टा, विधायक प्रमोद नैनवाल, पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, जिला ओलंपिक संघ के सचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश पांडेय, खेल विभाग कोच कुंदन सिंह, हाकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल शाह, हेमवती नंदन जोशी, भूपाल सिंह, पायल बिष्ट सहित दर्जनों खिलाड़ियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।
