हल्द्वानी । नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के अधिकारियों द्वारा नगर निगम बालक इंटर कॉलेज एवं नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में दो दो स्मार्ट क्लास स्थापित करने हेतु निरीक्षण किया गया। जिसमें दोनों ही विद्यालयों में कक्षा-कक्षों को चिह्नित किया गया जिसमें स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी।
नगर आयुक्त पारितोष वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम के दोनों ही विद्यालयों में दो -दो स्मार्ट क्लासेज स्थापित की जा रही है, जिससे विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को शैक्षिक लाभ हो। उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट , सहायक अभियंता एवं टीम उपस्थित थी।