हल्द्वानी । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत की ओर से सिक्ख समाज को लेकर की गई कथित टिप्पणी अब सियासी विवाद का बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। उनके बयान के बाद जहां एक ओर सिक्ख समाज में भारी नाराजगी है, वहीं अब भारतीय जनता पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है।
वहीं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मजहर नईम नवाब ने हरक सिंह रावत के बयान की कड़ी निंदा की है। मजहर नईम नवाब ने कहा कि किसी भी समाज के खिलाफ इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने इसे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली टिप्पणी बताया।
मजहर नईम नवाब ने यहां तक कहा कि हरक सिंह रावत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सिक्ख समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी इस पूरे मामले पर अपना स्पष्ट रुख सामने रखने की मांग की है।
वहीं, सिक्ख समाज के लोगों में भी इस बयान को लेकर गहरा रोष है और लगातार विरोध प्रदर्शन की चेतावनियां दी जा रही हैं। फिलहाल इस पूरे मामले ने प्रदेश की सियासत को पूरी तरह गरमा दिया है।