अद्वैत आश्रम मायावती में दिव्य ऊर्जा का अनुभव,पहली बार पहुंचे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा “यहां की हवा में सेवा और आध्यात्मिक शक्ति का स्पंदन “

Spread the love

लोहाघाट(चंपावत) – अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नितिन रंजन गुप्ता और उनके साथ आए डॉ. शशि, विपिन गुप्ता एवं शिव गुप्ता ने कहा कि आश्रम में कदम रखते ही वातावरण की तासीर बदल जाती है। यहां सेवा, समर्पण, अनुशासन और दृढ़ इच्छा शक्ति की सुगंध महसूस होती है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि अब तक उन्होंने आश्रम का केवल नाम सुना था, लेकिन आज यहां आकर जीवन की बड़ी इच्छा पूरी हुई है। आश्रम में ध्यान के दौरान उन्हें अत्यंत सकारात्मक और अलौकिक ऊर्जा का अनुभव हुआ विशेषकर उस ध्यान-कक्ष में, जहां 124 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद ने पखवाड़े भर प्रवास कर ध्यान साधना की थी।

चिकित्सकों ने आश्रम के चिकित्सालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां रोगियों की सेवा जिस भाव से होती है, उसकी मिसाल कहीं और दुर्लभ है। आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहृदानंद और चिकित्सा प्रभारी स्वामी एकदेवानंद ने उनका स्वागत कर आश्रम की आध्यात्मिक परंपरा व सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *