महिला सम्मेलन में किया गया वादा हुआ पूरा, तीन साल बाद नगर को मिलेगा भरपूर पेयजल।
लोहाघाट। नगर के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी ऐतिहासिक सौगात दी है जिसे नगरवासी जीवन भर याद रखेंगे। लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे लोहाघाट के लिए 84.46 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित लिफ्ट पेयजल योजना को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस बहुप्रतीक्षित योजना को हरी झंडी मिलने से नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब तक पानी के अभाव में लोहाघाट नगर के लोगों को तीसरे व चौथे दिन मात्र 30 से 35 लीटर पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। इस गंभीर समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन के दौरान बहनों को आश्वासन दिया था कि लोहाघाट की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। आज वह वादा धरातल पर उतरता दिखाई दे रहा है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस लिफ्ट पेयजल योजना के पूरा होने से नगरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। योजना को तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि अब जल निगम के सामने इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की बड़ी चुनौती होगी।
सरयू नदी से आएगा पानी, चार चरणों में होगी आपूर्ति
जल निगम के अधिशासी अभियंता अशोक स्वरूप के अनुसार 84.46 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के अंतर्गत विभाग को पांच वर्षों तक अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। योजना के तहत सरयू नदी से चार चरणों में राइजिंग मेन के माध्यम से मरोड़खान तक पानी लाया जाएगा। इसके लिए 200 से 250 मिलीमीटर मोटाई के पाइप बिछाए जाएंगे।
इस योजना के माध्यम से प्रतिदिन 3.92 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। योजना को ‘अमृत काल’ के तहत स्वीकृत किया गया है। विकास के नए रास्ते खुले लिफ्ट पेयजल योजना की स्वीकृति के साथ ही लोहाघाट नगर में सिविल लाइन डालने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। अब तक पानी की कमी के कारण इस दिशा में सोचना भी संभव नहीं था। नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सावंत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। यह योजना न केवल लोहाघाट की प्यास बुझाएगी, बल्कि नगर के विकास को भी नई गति देगी।


