अब हल्द्वानी में स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज संभव, बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल, हल्द्वानी में शुरू की ओपीडी

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में अब स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली या बड़े महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल, हल्द्वानी में अपनी एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर दी है।

इस ओपीडी का शुभारंभ बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं हेड डॉ. पुनीत गिरधर, एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग और एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. हरा प्रसाद की मौजूदगी में किया गया।

जानकारी के मुताबिक, डॉ. पुनीत गिरधर और डॉ. मनीष गर्ग हर महीने के पहले शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल, हल्द्वानी में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान मरीजों को स्पाइन से जुड़ी समस्याओं के लिए प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं दी जाएंगी।

इस अवसर पर डॉ. पुनीत गिरधर ने कहा कि बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल का फोकस मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी पर है, जिससे मरीजों को कम दर्द और तेजी से रिकवरी मिलती है। उन्होंने बताया कि न्यूरो नेविगेशन और रोबोटिक तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाओं से सर्जरी में सटीकता बढ़ती है और इलाज के बेहतर परिणाम सामने आते हैं।

वहीं डॉ. मनीष गर्ग ने कहा कि पारंपरिक ओपन सर्जरी को लेकर मरीजों में डर रहता है, लेकिन आधुनिक तकनीकों के चलते अब स्पाइन सर्जरी ज्यादा सुरक्षित और कम जटिल हो गई है। मिनिमली इनवेसिव सर्जरी में ब्लड लॉस कम होता है और मरीज जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकता है।

बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल की यह पहल मेट्रो शहरों से बाहर एडवांस हेल्थकेयर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *