महिला दुग्ध समितियों से बदलेगी ग्रामीण तस्वीर, आत्मनिर्भरता की नई राह पर महिलाएं धारी व ओखलकांडा में महिला दुग्ध समितियों का शुभारंभ, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूत

Spread the love

 

महिलाओं के हाथों में आर्थिक ताकत, महिला दुग्ध समितियों से आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम गांव-गांव महिला शक्ति का विस्तार, दुग्ध समितियों से मिलेगा सम्मान और स्वावलंबन महिला दुग्ध समितियों से सशक्त होंगी ग्रामीण महिलाएं, आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम — मुकेश बोरा

लालकुआँ। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक अंतर्गत ग्वालाकोट तथा ओखलकांडा ब्लॉक की साल ग्राम सभा में गठित महिला दुग्ध समितियों का विधिवत शुभारंभ रिबन काटकर किया। इस अवसर पर महिला दुग्ध समिति की सदस्यों एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा महिला दुग्ध समितियों का गठन ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। दुग्ध उत्पादन से महिलाओं को नियमित आय का साधन मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। सहकारिता के माध्यम से हम गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन, उचित मूल्य और बेहतर विपणन व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं, जिससे सीधे तौर पर ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
श्री बोरा ने कहा कि महिला सहभागिता बढ़ने से दुग्ध सहकारिता और अधिक मजबूत होगी तथा इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
साल ग्राम एवं ग्वालाकोट महिला दुग्ध समितियों के शुभारंभ के साथ ही प्रथम दिन 54 लीटर दूध का संग्रह किया गया, जिससे महिलाओं में उत्साह और आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक पहल देखने को मिली। दुग्ध उत्पादन से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी मजबूत होने और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई गई वक्ताओं ने भी दुग्ध उत्पादन और सहकारिता को ग्रामीण विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि महिला दुग्ध समितियों से स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और महिलाओं की आय में स्थिरता आएगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने महिला दुग्ध समितियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन, बेहतर विपणन और नियमित आय सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। इस अवसर पर प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक गीता ओझा, मार्ग प्रभारी शांति कोरंगा, खन्स्यु प्रभारी हरीश आर्या, बसंती कपकोटी, नीमा शाह, विजय जलाल, संतोष कुमार, श्रीमती पूनम दर्मवाल, राकेश बिष्ट सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी समेत ग्राम प्रधान अघरिया श्रीमती रेखा आर्या, सरपंच संजय आर्य, उप प्रधान पंकज कुमार, पूर्व प्रधान/सरपंच सुरेश चंद्र, साल ग्राम सभा की ग्राम प्रधान पूजा आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षक पवन देव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश मेवाड़ी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम मेवाड़ी, श्याम सिंह मेहता, बालम चिलवाल ग्राम सभा के सरपंच , जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *