तहसील निरीक्षण में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने हल्द्वानी तहसील के औचक निरीक्षण के दरमियान दिये निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी 20 दिसम्बर 2025 सूवि।

 

*जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने हल्द्वानी तहसील का किया औचक निरीक्षण*

 

पूर्व में प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी तहसीलों में भूमि संबंधित पैमाइश, नफती,सीमा विवाद निस्तारण,जमीनों के कुर्रे बनाए जाने,सरकारी भूमि में कब्जा लेने आदि के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जा रही कार्यवाहियों का किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने तहसील हल्द्वानी के विभिन्न पटलों में जाकर दस्तावेजों का भी किया अवलोकन ।

इस दौरान तहसील स्तर पर गूल विवाद,पैमाइश,जमीनों के कुर्रे सहित सर्वे कार्य और अतिक्रमण चिन्हीकरण के संबंध में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से जानकारी ली।

 

उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान तक तहसील हल्द्वानी अंतर्गत 79 प्रकरणों में से 29 का निस्तारण कर लिया गया है, अवशेष प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों का निस्तारण समय पर पूरा किया जाय।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *