हल्द्वानी : राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय श्री नितिन नवीन जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री भट्ट ने उन्हें नवीन दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
भेंट के दौरान श्री सुरेश भट्ट ने कहा कि श्री नितिन नवीन का लंबा राजनीतिक अनुभव, संगठनात्मक दक्षता एवं सशक्त नेतृत्व क्षमता निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को नई ऊँचाइयों तक ले जानेa1 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी का संगठन और अधिक मजबूत होगा।
