नैनीताल 24 दिसंबर, 2025 सूवि।
Nainital । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने, स्थानीय संस्कृति, लोककला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे विंटर कार्निवाल के अंतर्गत बुधवार सांयकाल द्वितीय दिवस पर भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत लोक एवं आधुनिक कार्यक्रमों ने न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। पहाड़ की सांस्कृतिक खुशबू और आधुनिक संगीत के संगम ने नैनीताल को उत्सवमय वातावरण से भर दिया, जहाँ दर्शक देर रात तक झूमते नजर आए।
सांस्कृतिक संध्या में माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न माननीय न्यायाधीशों द्वारा भी सहभागिता की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल द्वारा माननीय अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार गिरीश बरगली, इंदर आर्या एवं किसन महिपाल द्वारा पारंपरिक लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं। वहीं पंकज जीना की प्रस्तुति ने भी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

उत्तराखण्ड के लोकप्रिय स्टार गायक पवनदीप राजन ने कुमाऊँनी एवं हिन्दी गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर समूचे वातावरण को संगीतमय बना दिया, जिन पर दर्शक झूमते नजर आए।
स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध पंजाबी बॉलीवुड कलाकार बी प्राक की सशक्त एवं भावनात्मक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को चरम पर पहुँचा दिया। उनकी ऊर्जावान प्रस्तुति ने युवाओं में विशेष उत्साह भर दिया और पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।
धामी सरकार की यह पहल न केवल स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि शीतकालीन पर्यटन को नई पहचान देने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने तथा उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी प्रयास है।
विंटर कार्निवाल के माध्यम से नैनीताल निरंतर पर्यटन, संस्कृति और उत्सवों के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो राज्य सरकार की सुदृढ़ पर्यटन नीति और संस्कृति-संरक्षण की प्रतिबद्धता को साकार करता है। कार्निवाल में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों एवं युवाओं की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया है।
बुधवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विधायक नैनीताल सरिता आर्या, दर्जा राज्यमंत्री शांति महरा, अध्यक्ष नगर पालिका सरस्वती खेतवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,आयुक्त कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत,एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पर्यटक एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
