भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर साफ मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

Spread the love

 

दिनांक 25 दिसम्बर, 2025।

हल्द्वानी। आज लामाचौड़ चौराहे पर भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस समिति द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन कर बनाया गया।

मैराथन का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य डाॅ छवि काण्डपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन लामाचौड़ चौराह से बचीनगर कुरियांगांव फतेहपुर होते हुये चौराहे पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के समापन में आयोजन समिति द्वारा उत्तराखण्ड रजत जयंती के अवसर पर श्रद्धेय अटल जी को उनके द्वारा राज्य निर्माण में अतुल्य योगदान के लिये नमन करते हुये उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी रेनू जोषी, भोपाल चिलवाल, चन्द्रशेखर तिवारी, मोहन पाठक, गजराज सिंह बिष्ट, सुमन बोरा, प्रदीप भंडारी, शशांक शर्मा को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजराज बिष्ट ने कहा कि हमने उत्तराखंड राज्य के लिये कई वर्ष तक आंदोलन किये जेल गये जिसके फलस्वरूप 9 नवम्बर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने लंबे संघर्ष के बाद नये राज्य के रूप में उत्तराखण्ड की नींव रखी उसी समय से उनके जन्मदिवस पर आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम किया जाता आ रहा है। आज राज्य 25 वर्ष का उत्सव बना रहा है जिसके लिये पूरे कृतज्ञ उत्तराखण्ड की तरफ से हम उनको याद कर रहे है और इस आयोजन को कर रहे है। मैराथन का उद्देश्य नव पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करना एवं नषे से दूर रखना है।

कार्यक्रम आयोजक प्रमोद बोरा ने बताया कि इस वर्ष हमारी मैराथन दौड़ राज्य निर्माण में संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को समर्पित की गयी है जिस हेतु क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। दौड़ में कुल 435 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में रोहित प्रथम, राहुल द्वितीय, शोभाराम तृतीय एवं बालिका वर्ग में पायल प्रथम, पलक द्वितीय, कंचन तृतीय स्थान पर रहें।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, महेश शर्मा, ब्लाक प्रमुख मंजू गौड़, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रताप बोहरा, प्रधान भीम बिष्ट, हेमू पडलिया, त्रिवेणी गयाल, दिनेष जोशी, मनीष भट्ट, मनीष कुल्याल, भगवान कार्की, धीरज पांडे, लखविन्दर सिंह, संजय जोषी, विशाल नेगी, कुलदीप कुल्याल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *