चम्पावत। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर सीमा क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए चम्पावत जिले की बनबसा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 4 लाख 22 हजार 100 रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य की संदिग्ध ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अवैध लेन-देन की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। चौकी शारदा बैराज क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया, जिसमें भारी मात्रा में नकदी के साथ 70 से अधिक प्रकार की पीली, सफेद और कॉपर धातु की आभूषण सामग्री, घड़ियां, सिक्के, मोबाइल फोन और बैग बरामद किए गए।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में बनबसा सीमा पर एस एस बी और पुलिस को मिली बड़ी कामयाब
