फोटो – पुरस्कार प्राप्त प्रतियोगी कमांडेंट एवं चीफ पैट्रन के साथ।
लोहाघाट। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। प्रतियोगिताओं के निर्णायक द्वितीय कमांड अधिकारी बेगराज मीणा, सहायक सेनानी गौरव कुमार एवं महेश पारिक द्वारा विजेताओं के नाम घोषित किए गए। स्टॉल प्रदर्शन प्रतियोगिता में ऑफिसर्स फैमिली स्टॉल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अधीनस्थ स्टाफ फैमिली और गौरव कुमार की फैमिली संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। कंपनी स्तर पर आयोजित स्टॉल प्रतियोगिता में प्रबंधक कंपनी को श्रेष्ठ घोषित किया गया। महिला वर्ग में आयोजित म्यूजिकल गिलास रेस में हवलदार सनम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शीतल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। चम्मच दौड़ में अरब पंत, सूर्या एवं किट्टू। होंपिग रेस में दिव्यांश, शुभम एवं साद, जवानों की बोरी दौड़ में नायडू एवं अनील, पुरूषों की तीन टांग की दौड़ में राकेश एवं शिवैन्दर की जोड़ी नागेश्वर एवं मनोज की जोड़ी, हिमविरों की रस्सा कस्सी में प्रबंधन कंपनी तथा महिलाओं में हावा की महिलाएं, क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में बटालियन कमांडेंट संजय कुमार एवं चीफ पैट्रन श्रीमती अनुराधा सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी वर्गों के प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।


