हल्द्वानी, 24 जनवरी 2026: बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी में राष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। किरण लता जोशी, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में *Selfie with daughter Digital Campaign* के तहत सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सेक्टरों में बेटी के साथ मां की फोटो शेयर कर प्रचार-प्रसार किया। *Clebrate Contribution of Empowered Mothers* के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की दो उद्यमी महिलाओं— किरण जोशी (हल्दूपोखरा नायक) और गीता चुफाल (गौलापार)—को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अतिथि महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां बालिकाओं के साथ साझा कीं। किरण लता जोशी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चर्चा की, विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह न करने और मतदाता दिवस पर मतदान देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी सुपरवाइजर भी उपस्थित रहीं।


