77वें गणतंत्र दिवस पर चौड़ी राय में स्वच्छता का संकल्प, सम्मान की खुशी में सामूहिक खिचड़ी भोज, राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड में युवक मंगल दल को प्रदेश में तृतीय स्थान, भूमिया मंदिर प्रांगण में दिखी सामाजिक एकजुटता

Spread the love

 

 

फोटो – लोहाघाट के चौड़ी राय में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भूमिया मंदिर परिसर में सफाई अभियान के दौरान श्रमदान करते ग्राम विकास अधिकारी मीरा बोहरा, ग्राम प्रधान जानकी राय, युवक मंगल दल के सदस्य व ग्रामीण।

लोहाघाट। नगर क्षेत्र से लगे आदर्श ग्रामसभा चौड़ी राय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वच्छता, सामाजिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को केंद्र में रखते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मीरा बोहरा एवं ग्राम प्रधान जानकी राय के नेतृत्व में भूमिया मंदिर परिसर तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। सफाई अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, मंदिर परिसर, रास्तों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई। ग्राम विकास अधिकारी मीरा बोहरा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ गांव ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से स्वच्छता अपनाने और आने वाली पीढ़ी को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।

इसी क्रम में आदर्श ग्रामसभा चौड़ी राय के युवक मंगल दल को प्रदेश स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रतियोगिता 2025–26 में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सामाजिक कार्यों के लिए प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा। प्रदेश की लगभग 7485 ग्राम पंचायतों के बीच यह उपलब्धि हासिल कर युवक मंगल दल ने ग्रामसभा के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी गौरवान्वित किया।

इस सम्मान की खुशी में युवक मंगल दल द्वारा भूमिया मंदिर प्रांगण में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं की सामाजिक भूमिका, सेवा कार्यों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही। सफाई अभियान में पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव दत्त राय, गंगा दत्त राय, जितेन्द्र राय, मनोज कापड़ी, कमल राय, करन राय, हर्षित राय, गीता देवी, भावना राय, हेमा राय, पूजा कापड़ी, विनीता राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *