धनंजय गिरी सुभाष नगर की मल्ली बमौरी स्थित अचल संपत्ति की हुई नीलामी ,1.16 करोडो में की गयी नीलामी

Spread the love

तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे ने अवगत कराया कि तहसीलदार कार्यालय हल्द्वानी में दिनांक 27 जनवरी 2026 को खुली बोली के माध्यम से नीलामी का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना प्रबन्धक ब्रिडकुल की बकाया धनराशि मु. 3,01,03,000.00 जमा न करने पर बकायेदार धनंजय गिरी पुत्र जटाशंकर गिरी निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी के नाम की अचल सम्पत्ति ग्राम मल्ली बमौरी तहसील हल्द्वानी के हाल खतौनी खाता संख्या संख्या-11 के खसरा संख्या 217 मि. रकबा 0.030 है. भूमि को परगना अधिकारी/असिस्टैन्ट कलैक्टर प्रथम श्रेणी हल्द्वानी के ज०वि० आकार पत्र 74 (नियम 282) के आदेश दिनांक 26.12.2025 जारी कर 30 दिवस के पश्चात् नीलामी तिथि दिनाँक 27. 01.2026 नियत की गयी। जिसमें तहसीलदार हल्द्वानी को नीलामी अधिकारी नामित किया गया। नीलामी में कुल 09 बोलीदाताओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। बोली के दौरान दो प्रतिभागी बोली के समय नीलामी स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। नीलामी कार्यवाही के दौरान तीसरे चक्र में सर्वोच्च बोली मु० 1,16,50000.00 (एक करोड सोलह लाख पचास हजार रू.) खीमानन्द सनवाल पुत्र हीराबल्लम सनवाल निवासी पंत पार्क सुभाष नगर हल्द्वानी के द्वारा लगाई गयी। 1.16,50000.00रु. सेऊपर अन्य किसी भी बोलीदाता द्वारा बोली न लगाये जाने के कारण खीमानन्द सनवाल पुत्र हीराबल्लभ सनवाल नि० पत पार्क सुभाषनगर हल्द्वानी के पक्ष में नीलामी की संस्तुत्ति की गयी। सर्वोच्च बोली का 25 प्रतिशत धनराशि का भुगतान बोलीदाता द्वारा चैक के माध्यम से नीलामी स्थल पर किया गया। जिसका पत्र नीलामी के 30 दिवस पश्चात् विक्रय पत्र सर्वोच्च बोलीदाता के पक्ष में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *