त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल/निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु SSP NAINITAL ने कसा शराब तस्करों पर शिकंजा*
एसओजी की गिरफ्त में आया शराब तस्कर, 16 पेटी अवैध शराब के साथ हुआ गिरफ्तार*
लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी /एसओजी प्रभारी को व्यापक चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
जिसमें एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बरेली रोड में नेगी भोजनालय की चेकिंग करने पर मालिक के कब्जे से 16 पेटी अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। उक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही। जिसमे पुलिस ने पंकज पलडिया पुत्र स्व0 आनन्द बल्लभ पलडिया निवासी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी की गिरफ्तारी की गयी।
बरामदगी-
09 पेटी किन्न् ब्रांड टेट्रा पैक, 06 पेटी अंगूर ब्रांड टेट्रा पैक व 01 पेटी माल्टा ब्रांड टेट्रा पैक कुल 16 पेटी के अन्दर 768 टेट्रा पैक देशी मसालेदार अवैध शराब