चिलियानौला ,रानीखेत । विकासखण्ड ताड़ीखेत के अन्तर्गत पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला मे आज बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह, शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष किशोर जोशी व प्रधानाचार्य राम सिंह जनी नेे सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही छोटे छोटे बच्चो द्वारा रंगारंग प्रोग्राम कर सभी का मनमोह लिया। जिसके बाद प्रधानाचार्य राम सिंह जनी ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि अरुण रावत ने कहा कि हमारे चिलियानौला क्षेत्र में पीएम श्री प्राथमिक स्कूल चल रहा है उसका आज वार्षिकोत्सव था। हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे चिलियानौला में जो प्राथमिक स्कूल चल रहा है वो एक पीएम श्री स्कूल है, और प्रिंसिपल सर और समस्त स्टाफ मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। मै सभी को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।
प्रधानाचार्य राम सिंह जनी ने कहा हम विगत वर्ष से वार्षिकोत्सव अपने विद्यालय में मना रहे हैं। हमारा विद्यालय विगत वर्ष 2024–25 में पूरे जिले में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय रहा जिसे पीएम श्री के रूप में चयन किया गया। ये हमारे लिए, हमारे स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ा गर्व का विषय रहा। विगत वर्ष समय न होने के कारण मार्च में वार्षिकोत्सव मनाया। इस साल हमने वार्षिकोत्सव समय पर आयोजित किया। इसमें सभी अभिभावकों, हमारे संगत के साथी और सभी शिक्षकों को बुलाकर हमारे बच्चों द्वारा काफी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होने कहा कि विद्यालय की एक और उपलब्धि है कि इस साल भी हमारे तीन बच्चे प्रदेश स्तर पर खो खो में चयनित हुए, और हर साल हमारे तीन या चार बच्चे जवाहर नवोदय व राजीव गांधी नवोदय स्कूल में चयनित होते हैं। सरकार द्वारा इस स्कूल को पीएम श्री बनाया गया है, और सरकार द्वारा जो लक्ष्य हमें दिए गए हैं, हम उनको पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर सभासद नीमा मेहरा, सभासद शीला अधिकारी, सभासद शंकर दत्त बुधोड़ी, ग्राम प्रधान रितु, पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार, रिजवान, साहिरा जाकिर, तारी राम, विजय कुमार, उषा पंत, नेहा, दीप पंत, भोजन माता हेमा रावत, प्रेमा कुबार्बी, विद्यालय के बच्चे, अभिभावक सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
