चंपावत पुलिस की बड़ी कामयाबी, 2 करोड़ की हीरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार,2025 में अब तक ₹17.66 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ जब्त

Spread the love

फोटो – पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त

 

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की परिकल्पना को धरातल पर उतारते हुए चंपावत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य की 799 ग्राम हीरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई टनकपुर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन तथा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

कल देर रात मुख्य राजमार्ग पर नाकेबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्तों को रोका गया, जिनके पास से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया है।

2025 में अब तक मादक पदार्थों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक चंपावत पुलिस द्वारा कुल ₹17 करोड़ 66 लाख 78 हजार मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें शामिल हैं

25 किलो 142 ग्राम चरस

2 किलो 248 ग्राम हीरोइन

5 किलो 789 ग्राम एमडीएमए, 986 ग्राम गांजा, 83 नशीले इंजेक्शन। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार नाकेबंदी, सतर्कता और टीमवर्क के चलते पुलिस को नशे के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं।

 

 

 

फोटो – पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *