नाले में बही बोलोरो गाड़ी एक युवक लापता, दो युवको की मुश्किल से बची जान

Spread the love

 

  • कालाढूंगी :नाले में बही बोलोरो गाड़ी एक युवक लापता, दो युवको की मुश्किल से बची जानहल्द्वान: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर हादसा हुआ है जहां बरसाती नाले को पार करने के दौरान एक बोलेरो गाड़ी नाले के तेज बहाव में बह गई. हादसे में एक युवक लापता है. जबकि गाड़ी में फंसे दो लोगों की मुश्किल से जान बची है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ कालाढूंगी पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा की घटना सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. जहां भारी बारिश के चलते कोटाबाग से पतालिया को जाने सड़क की घरुडी बरसाती नाला उफान पर आ गया. इस दौरान बोलेरो सवार तीन लोग नाले को पार करने की कोशिश की पानी के तेज बहाव में बोलोरो गाड़ी बह गई गाड़ी में बहता देख लोगों में चीख पुकार मच गई इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दो लोग को सुरक्षित रेस्क्यू किया.लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा की पतलिया गांव निवासी दीपक रस्तोगी, दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट बोलोरो गाड़ी से कोटाबाग से पतलिया गांव को जा रहे थे इस दौरान हादसा हुआ है. हादसे में गाड़ी सवार तीनों लोग बहने लगे इस दौरान स्थानीय युवाओं ने किसी तरह से दीपू और आनंद को रेस्क्यू कर बचा लिया लेकिन दीपक रस्तोगी पानी के तेज बहाव में बह गया. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ किसी तरह से सर्च अभियान चलाया लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल सका. पानी के बहाव में बोलेरो गाड़ी भी काफी दूर तक का बहती हुई चली गई.पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि देर रात पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच सर्च अभियान चलाया लेकिन अंधेरा होने के चलते लापता दीपक रस्तोगी का कोई पता नहीं मंगलवार को सर्च अभियान चलाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है की बारिश के दौरान नदी नाले को पर ना करें उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नदी नाले को पार कर रहे हैं. नदी किनारे पुलिस के चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी लोग जबरदस्ती नदी नाले में अपनी गाड़ियों को उतार रहे हैं जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *