हल्द्वानी। तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं भाजपा सरकार
के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान बीजेपी द्वारा संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा हमारे वरिष्ठ एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य तथा अन्य नेताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं बत्तमीजी की गई है, जो अत्यंत निंदनीय एवं अस्वीकार्य है।कांग्रेस पार्टी इस निंदनीय कृत्य की निंदा करती है और मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना से देव भूमि उत्तराखंड की छवि को, उत्तराखंड की संस्कृति को तथा भारत के संविधान को चोट पहुंची है, जो हमारे लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड समेत पूरे भारत वर्ष के लिए अत्यंत चिंताजनक है।इसके बाद, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी मांगें रखीं और न्याय की अपील की।जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों की आलोचना करती है और मांग करती है कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करे और प्रदेश की गरिमा को बनाए रखने के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में गुंडागर्दी का कोई स्थान नहीं है और इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। धामी सरकार को चाहिए कि वह संविधान के अनुसार काम करे और नैतिकता पर आघात न करे।श्री आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा नहीं दी जाती है, तब तक यह प्रदर्शन आए दिन चलता रहेगा और हमें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सरकार और प्रशासन की होगी।हम अपनी मांगों को लेकर तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता।प्रदर्शन और ज्ञापन देने में विनोद कुमार (पन्नू), सूरज प्रकाश, महेशानंद, हेमा आर्या, सरिता देवी, भुवन आर्य आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।