लोहाघाट क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में योजनाओं, जनसमस्याओं और विकास प्रस्तावों पर हुई विस्तृत चर्चा,फोटो बीड़ीसी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, मंचासीन जिलाधिकारी मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य

Spread the love

 

फोटो । बीड़ीसी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, मंचासीन जिलाधिकारी मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य.

लोहाघाट। क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधि और प्रशासन एक-दूसरे के पूरक बनकर कार्य करें, तभी शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँच सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम नागरिक को यह एहसास हो कि प्रशासन उसकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह है। बैठक में जिलाधिकारी के पहुंचने पर पूरे सदन ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिलाधिकारी की कार्यशैली के कारण आज आम व्यक्ति स्वयं को प्रशासन के अधिक नज़दीक महसूस कर रहा है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख महेंद्र ढेंक ने कहा कि पहली बार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और कार्यशैली को नज़दीक से देखने का अवसर मिला है।

बैठक की शुरुआत बीडीओ केएस रावत द्वारा पिछली कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ हुई। बैठक का संचालन एडीओ उमाकांत पंत ने किया, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र ढे़क ने की। लगभग चार घंटे तक चली बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पंचायत क्षेत्रों में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध, गुलदार एवं जंगली जानवरों से प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता से तारबाड़ लगाने, एनसीडीसी योजना के तहत जिला स्तर से दुधारू गाय उपलब्ध कराने, स्थानीय स्तर पर कृषि यंत्र निर्माण, सब्जी व फल पौधों की नर्सरी स्थापित करने तथा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण जैसे अनेक प्रस्ताव रखे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी गांवों के सार्वजनिक स्थलों एवं विद्यालयों में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले के आपदा एवं अन्य मदो में जिले को 153 करोड़ रुपये की सहायता मिलने के रास्ते खुले हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम और जल संस्थान को यूजर चार्ज के माध्यम से योजनाओं का रखरखाव और स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के डिजिटाइजेशन के बाद ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, फसल बीमा और केवाईसी को अनिवार्य बताया गया। वहीं ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कृत्रिम गर्भाधान के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया, जिस पर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने ठंड के मौसम में हार्ट अटैक व अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर अस्पताल तैयार किया जा रहा है तथा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में नई ओटी बनाने के साथ अन्य सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि लोहाघाट आयुर्वेदिक अस्पताल में छारसूत्र पद्धति से बवासीर और भगंदर जैसे रोगों के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं, जिससे अब मरीजों को हल्द्वानी या बरेली नहीं जाना पड़ेगा। महिलाओं के लिए महिला सर्जन की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से ग्राम पंचायत बैठकों की कार्यवृत्त “सभासार पोर्टल” पर अपलोड करने पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने भोजल के दोहन को वैज्ञानिक तरीके से करने, ग्राउंडवाटर मैनेजमेंट एक्ट की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा छोटी सड़कों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही। बैठक में ब्लॉक प्रमुख के अलावा एडीएम केएन गोस्वामी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एसडीएम नितेश डांगर, सीएओ धनपत कुमार, सीबीओ डॉ वसुंधरा के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, अमित राय, डॉ अमर सिंह कोटीयाल, कनिष्ठ प्रमुख प्रकाश चंद्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *