उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया , 21 सितंबर को हुई UKSSSC परीक्षा रद्द

Spread the love

उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 21 सितंबर को हुई UKSSSC परीक्षा रद्द कर दी है। बता दें हाल ही में हुई इस परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे थे। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है।

21 सितंबर की UKSSSC परीक्षा रद्द
उत्तराखंड सरकार ने 21 सितंबर को आयोजित हुई UKSSSC भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद से ही अभ्यर्थी लगातार परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे थे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे एकल सदस्यीय जांच आयोग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोग द्वारा कम समय में व्यापक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शक सिद्ध होगी। सरकार रिपोर्ट का गहन परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में न्यायसंगत निर्णय लेगी।

CBI करेगी मामले की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच SIT को सौंपी थी। SIT ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। वहीं, प्रदेशभर में युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति भी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *