लोहाघाट/चंपावत। ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में लंबे समय से दहशत का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने बीती रात लगभग दो बजे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। गुलदार के पकड़े जाने के साथ ही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हुआ और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रशासन और वन विभाग ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताते हुए क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया है। एसडीओ फॉरेस्ट श्री सुनील कुमार ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर पिछले कई दिनों से लगातार निगरानी रखी जा रही थी। वन विभाग की टीम द्वारा रात्रिकालीन गश्त, ट्रैप कैमरों की निगरानी तथा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सतत प्रयासों और रणनीतिक योजना के तहत गुलदार को बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के सुरक्षित रूप से काबू में कर लिया गया। एसडीओ के अनुसार घटनास्थल पर लगाएं गए कैमरों में केवल यहीं गुलदार आ रहा था। अलबत्ता डीएनए टेस्ट करने के बाद ही वास्तविक सामने आ जाएगी।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार के अचानक हमले में 45 वर्षीय श्री देव सिंह अधिकारी की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था। ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था और बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई थी। ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार बीती रात लगभग इसी समय वन विभाग की टीम के साथ मंगोली क्षेत्र में स्वयं गश्त पर पहुंचे। प्रशासनिक स्तर पर लगातार निगरानी और समन्वय बनाए रखा गया। एसडीओ फॉरेस्ट श्री सुनील कुमार की सक्रियता और नेतृत्व में टीम ने पूरे अभियान को तत्परता से अंजाम दिया।
ऑपरेशन के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री योगेश जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। गुलदार के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में संतोष और भरोसे का माहौल देखने को मिला।
एसडीओ फॉरेस्ट ने स्पष्ट किया कि गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र अब सुरक्षित है, फिर भी एहतियातन वन विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। आदमखोर गुलदार के पकड़े जाने से धरगड़ा सहित आसपास के गांवों में सामान्य जनजीवन बहाल होने की उम्मीद जगी है। प्रशासन और वन विभाग की तत्परता ने एक बार फिर लोगों के बीच सुरक्षा का विश्वास मजबूत किया है। उधर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने लगातार गुलदार को टेरेप करने के प्रयास में लगे वन कर्मियों के प्रयासों की सराहना की कहा लगातार सतर्कता और निगरानी जारी रखी जानी चाहिए।