फोटो – विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करते जिलाधिकारी साथ में पुलिस अधीक्षक।
चम्पावत। पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह केवल परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सम्मान, सेवा और समर्पण का उत्सव भी बन गया। समारोह का संचालन एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट एवं “तिलू रौतेली पुरस्कार” से सम्मानित समाजसेविका सोनिया आर्या ने संयुक्त रूप से अत्यंत प्रभावशाली और सधे हुए अंदाज में किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इस अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवाएं देने वाले 25 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में टनकपुर के थाना प्रभारी चेतन रावत, इंस्पेक्टर हयात सिंह रावत, टनकपुर के एसएसआई पूरन सिंह तोमर, मीडिया सेल चम्पावत के एसआई मनीष खत्री, सीसीटीएनएस उप निरीक्षक ललित पांडे, प्रभारी सुमन पांडे, महिला डेस्क, एसआई सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ चम्पावत, एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एएसआई थाना तामली मनोहर रावत, एएसआई प्रेम सिंह पुलिस लाइन, एचसी थाना टनकपुर विनोद यादव, यातायात चम्पावत त्रिभुवन सिंह, अभिसूचना मनीष यादव, दूरसंचार के पवन नाथ, बलदेव प्रसाद, सिपाही पुलिस कार्यालय गोपाल गिरी, यातायात चम्पावत योगेश जोशी, एलएफएम संतोष जोशी टनकपुर , डीवीआर टनकपुर देवेंद्र नेगी, फायरमैन दीपक रावत टनकपुर, बलवीर सिंह बिष्ट चम्पावत, विक्रम गिरी टनकपुर, मोहम्मद सलीम टनकपुर, चालाक भैरव सिंह सामिल थे। सभी को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
समारोह का एक विशेष और गौरवपूर्ण संयोग भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी जिलाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति दोनों को एक ही जिले में सेवा का अवसर मिला है। मनीष कुमार ने वर्ष 2018 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चम्पावत के मॉडल जिले के पहले जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला, जबकि अजय गणपति पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सख्त लेकिन जनहितैषी कार्यशैली से पहचान बना चुके हैं। ईमानदारी, पारदर्शिता और आम जनता के प्रति समर्पण के कारण डीएम–एसपी की इस जोड़ी को मॉडल जिले के लोगों से जो सम्मान और विश्वास मिला है, वैसा संयोग और उदाहरण विरले ही देखने को मिलता है। समारोह में उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ इस उपलब्धि का स्वागत किया।


