

दिनांक 05/11/2025
हल्द्वानी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौलापार चोरगलिया के नेतृत्व में कांग्रेस हाई कमान द्वारा इन्दर पाल आर्य को लगातार तीसरी बार नैनीताल कांग्रेस कमेटी एससी विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर गौलापार कुंवरपुर में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल ने कहा कि इन्दर पाल आर्य का लगातार तीसरी बार नैनीताल कांग्रेस कमेटी एससी विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि वह अपने अनुभव और कौशल का उपयोग करके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे।
सभी वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि पार्टी ने एक होनहार युवा जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी देकर कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का मान-सम्मान बढ़ाया है। इन्दर पाल आर्य लालकुआं विधानसभा से लेकर पूरे जिला नैनीताल के जनहित मुद्दों को देहरादून तक रखने की क्षमता रखते हैं।
स्वागत समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, पीसीसी हरेंद्र सिंह बोरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह नेगी, राज्यदर्जा मंत्री राजेंद्र खनवाल, प्रदेश महासचिव खजान पांडेय, जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा, बीडीसी प्रतिनिधि राम सिंह नगरकोटी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र बर्गली, वरिष्ठ कांग्रेसी बलवंत सिंह बोरा, विक्रम रैकूनी, राजू आर्य, धर्मेंद्र सिंह रैकवाल, पंकज कुमार, महिपाल रैकवाल, दिनेश सिंह बोरा, गोविंद आर्या आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
