खटीमा -तुषार हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम की पुलिस के साथ मुठभेड़ ,पैर पर लगी गोली
-रात एक बजे झनकट ईंट भटठे के पास पुलिस की घेराबंदी के बाद किया पुलिस टीम पर फायर..पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी पाँव में गोली.. हाशिम वहीं आरोपी हैं जिसने तुषार शर्मा को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा
जो वारदात के बाद ईंट भट्टे में छिपा था हाशिम पुत्र अबरार..
दो अन्य फरार आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश..


