सेवा, समर्पण और ईमानदारी की पहचान बने स्वास्थ्यकर्मी, 77वें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित, कभी ना नहीं कहने वाले कर्मियों को मिला सम्मान, सेवा भावना को मिली पहचान

Spread the love

 

चम्पावत। स्वास्थ्य विभाग चम्पावत में वर्षों से निष्ठा, समर्पण और मानवतापूर्ण सेवा देने वाले दो कर्मियों को लंबे सेवाकाल के बाद राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान आरकेएसके काउंसलर श्रीमती सावित्री राय एवं जिला कोल्ड चैन पॉइंट, चम्पावत में तैनात कोल्ड चैन हैंडलर श्री खड़क सिंह फर्त्याल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

सेवा और संवेदनशीलता की पहचान – श्रीमती सावित्री राय

स्वास्थ्य विभाग चम्पावत में आरकेएसके काउंसलर के रूप में कार्यरत श्रीमती सावित्री राय लंबे समय से अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने न केवल अस्पताल स्तर पर बल्कि फील्ड ड्यूटी के दौरान भी गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को निरंतर सहयोग प्रदान किया है।

वर्षों की उनकी सेवा व्यवहारिक संवेदनशीलता, मानवीय दृष्टिकोण और निस्वार्थ सेवा भावना का सशक्त उदाहरण है।

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल – श्री खड़क सिंह फर्त्याल

जिला कोल्ड चैन पॉइंट, चम्पावत में तैनात श्री खड़क सिंह फर्त्याल ने अपने लंबे सेवाकाल में वैक्सीन भंडारण और आपूर्ति व्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है।

वे वर्षों से बिना अवकाश की परवाह किए, सप्ताह के किसी भी दिन वैक्सीन स्टोर से जुड़े कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते आ रहे हैं। वाहन सुविधा न होने की स्थिति में भी स्वयं वैक्सीन को सुरक्षित रूप से पहुंचाना उनकी कार्यनिष्ठा को दर्शाता है।

सेवाभाव की वजह से बने भरोसे का नाम

लंबे सेवाकाल के दौरान दोनों कर्मियों ने ऐसा विश्वास अर्जित किया है कि ब्लॉकों से आने वाले कर्मचारी एवं अन्य लोग किसी भी कार्य के लिए निःसंकोच उनसे संपर्क करते हैं। उनकी तत्परता और सहयोग भावना स्वास्थ्य विभाग की कार्यसंस्कृति को मजबूत करती है।

गणतंत्र दिवस पर मिला बहुप्रतीक्षित सम्मान

दोनों कर्मियों के वर्षों के उत्कृष्ट एवं निस्वार्थ योगदान को देखते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

 

इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग चम्पावत में प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण के अंतर्गत जिला अस्पताल चम्पावत में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में कंचन जोशी, नीमा भट्ट, भावना जीना, ज्योति बोहरा, प्रवीण भट्ट तथा रवि भट्ट को उनके समर्पण, अनुशासन और गुणवत्ता आधारित सेवाओं के लिए प्रशस्ति प्रदान की गई। इनके द्वारा किए गए कार्यों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सम्मान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *