रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राहुल आनंद को आज तहसील सभागार में भव्य तरीके से विदाई दी गई बता दें कि राहुल आनंद एक बहुत कम उम्र के आईएएस ऑफिसर है और उनका तबादला देहरादून में संयुक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर हुआ है जहां रानीखेत में भी 11 महीने बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट रहते हुए उनके द्वारा बहुत सारे विकास के कार्य किए गए तो क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए राहुल आनंद के द्वारा शानदार कार्य किये गये किक्रेट जैसे लोकप्रिय खेलों और स्टाटप रोजगारों के लिए युवाओं में जोश पैदा किया गया उससे क्षेत्र के अधिकांश युवा के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ गई एक आईएएस के तौर पर राहुल आनंद ने जहां विकासखंड के सभी लोगों के बहुत समस्याओं का समाधान किया तो वही उनके दरबार में आने वाले लोग भी उनसे आसानी से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते थे जिनपर उनके द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाता था । आज जहां तहसील के कर्मचारियों ने उन्हें विदाई समारोह में अपने भाव प्रस्तुत किया तो वही सिंचाई विभाग के तेज तर्रार अधिकारी ईओ मुकुल सती और रानीखेत तहसील की तहसीलदार दीपिका आर्य ने उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इसी क्रम में आईएएस अधिकारी राहुल आनंद ने जहां तहसील प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की उनके कार्यों में सहयोग के लिए बधाइयां दी तो वहीं उन्होंने अपने रानीखे टी के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया उनका कहना है कि संयुक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर उन्होंने अपनी पारी रानीखेत से शुरू की है तो रानीखेत उन्हें हमेशा याद रहेगा।
रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट रहे आईएएस राहुल आंनद को देहरादून में संयुक्त मजिस्ट्रेट की मिली जिम्मेदारी विदाई समारोह में तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भविष्य की उज्ज्वल कामनाओं के लिए दिये शुभकामनाएं
