
नैनीताल जिले की 21 रामडी आन सिंह पनियाली जिला पंचायत सदस्य सीट में भाजपा उम्मीदवार प्रत्याशी बेला तोलिया के अंतिम दिन के तूफानी जनसभाओं में लोगों का आपार समर्थन उनकी ओर देखने को मिला। बता दें कि अंतिम दिन बेला तोलिया ने पनियाली,बजूनिया हल्दू, और दूरियां गांव में जनसभाएं की जिसमें उनके साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा कमलेश शर्मा, सुमित्रा प्रसाद ने भी उनकी जनसभाओं में जनता से उनके समर्थन में वोट देने की अपील की ।
21 रामचंडी आनसिंह पनियाली त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में इसलिए भी चर्चा में आ गई है क्योंकि इस सीट पर भाजपा की घोषित उम्मीदवार और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया के साथ भाजपा के ही बागी नेताओं लाखन सिंह निगल्टिया और प्रदीप बोरा ने अपनी पत्नियों को मैदान पर उतारा है और नाम वापिस नहीं लेने पर नैनीताल भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि चुनावों में बागी और विरोधी प्रत्याशियों का घोषित उम्मीदवार बेला तोलिया के समक्ष टिकते हुए नहीं दिख रहें हैं इसके पीछे की असल कहानी जिला पंचायत अध्यक्षा रहते हुए किये गये विकास कार्यों है क्योंकि जिला पंचायत से रामडी आनसिंह पनियाली में 16 करोड़ के विकास कार्य किए गये। जिसमें विरोधी ये फैलाने का भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे है कि पंचायत में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किये गये है जबकि पंचायतों में प्रथम ईकाई ग्राम प्रधान से लेकर बीडीसी होते हैं।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश 12 जिलों दो चरणों का मतदान 24 जुलाई और 28 जुलाई को है तो वहीं बेला तोलिया ने अपने जिला पंचायत सीट की जनता से उनके समर्थन में वोट देने की अपील की है।
