

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में पर्वतीय जिलों में शीतलहर के साथ बर्फबारी और हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा ठंड बढ़ाएगा।
विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, 4-5 नवंबर को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के कारण पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, छह से आठ नवंबर के बीच पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
उधर, मैदानी जिलों में कोहरा छाने से दृश्यता कम होने और सामान्य तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
