रैगिंग मामले में हत्या या आत्महत्या! निजी यूनिवर्सिटी भीमताल में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Spread the love

 

  1. नैनीताल। भीमताल स्थित  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रावास में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने ग्राफिक एरा प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के मुताबिक छात्रा रैगिंग से परेशान थी और इसको लेकर उसने परिजनों से बात भी की थी। यही नहीं परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर सही जानकारी न देने और बार-बार बयान बदलने के आरोप भी लगाए हैं। परिजनों के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रावास के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ की गयी है। इस मामले को लेकर प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल ने छात्रा के किराए के कमरे में रहने की बात कही है, जबकि परिजनों का कहना है कि छात्रा निजी यूनिवर्सिटी

के छात्रावास में रहती थी।

 

जानकारी के मुताबिक वेदनाथपुरम, लखनऊ निवासी 18 वर्षीय वैश्वी तोमर पुत्री राम कृष्ण सिंह तोमर भीमताल स्थित निजी हिल यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बुधवार को छात्रा का शव कमरे में लटका मिला। आनन-फानन में उसे सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में वेश्वी के पिता राम कृष्ण तोमर और अन्य परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक वेश्वी रैगिंग से परेशान थी, जिसके बारे में उसने परिजनों से भी बात की थी। पिता ने बताया कि घटना से पहले दिन बेटी ने फोन पर सारी बात बताई थी, जिसके बाद उन्होंने उसे समझाया था। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के कई घंटों बाद उन्हें जानकारी दी और बताया कि बेटी बीमार है। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा उन्हें सहयोग नहीं किया जा रहा है और बार-बार बयान बदले जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बेटी को न्याय दिलाया जाए, ताकि और किसी के साथ ऐसा न हो। फिलहाल घटना और परिजनों की बातों से ग्राफिक ऐरा प्रबंधन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। इधर इस मामले में परिजनों द्वारा भीमताल पुलिस को एक शिकायती पत्र भी सौंपा गया है, जिसमें बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गयी है।

पूरे मामले में एक विडियो वायरल भी हुई है जिसमें अभी पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिल पायी है और विभाग परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिलने की बात कह रहा है हालांकि परिजनों की और से एस एस पी नैनीताल को आनलाइन एफआईआर भेजी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *