लोहाघाट को नव वर्ष का तोहफा,सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मंजूरी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नगरवासियों ने जताया आभार

Spread the love

फोटो । नगर अध्यक्ष गोविंद वर्मा का स्वागत करते नगरवासी।

 

लोहाघाट। नव वर्ष की शुरुआत लोहाघाट नगरवासियों के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोहाघाट नगर के लिए सरयू नदी आधारित लिफ्ट पेयजल योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद पूरा नगर खुशी में डूब गया है। वर्षों से गंभीर पेयजल संकट झेल रहे नगरवासियों के लिए यह योजना किसी सौगात से कम नहीं है।

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस बड़ी सौगात पर नगरवासियों ने दिल से आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योजना को धरातल पर लाने के लिए लगातार शासन और प्रशासन के स्तर पर पहल करने वाले नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें माल्यार्पण कर मिठाइयां खिलाईं और उनके प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। नगर अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर क्षेत्र की महिलाओं से जो वादा किया था, उसे उन्होंने नव वर्ष के उपहार के रूप में पूरा कर दिखाया है। यह योजना लोहाघाट के लिए ऐतिहासिक साबित होगी और नगरवासी इस योगदान को हमेशा याद रखेंगे। कार्यक्रम में सभासद राजेंद्र ढेंक, सुरेश फर्त्याल, आरती गोरख, दीप गोस्वामी, योगेश जोशी, खड़क सिंह, आशीष राय, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, दीपक जोशी, चंद्रशेखर जोशी, जीवन गहतोड़ी, गिरीश कुंवर, निर्मल मेहरा, योगेश मेहता, सुभाष बगौली, नीलांबर गहतोड़ी, नवीन वर्मा, गोपाल वर्मा, विमलेश थापा, मनोज राय सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *