चंपावत जिले कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी लोगों ने जिले को नया रूप – स्वरूप देने का लिया संकल्प ।

Spread the love

विशेषज्ञों की राय में चंपावत जिले में ऐसा चुंबकीय आकर्षण पैदा हो रहा है जहां देश के लोग इस ओर खींचते चले आएंगे।

 

चंपावत जिले कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी लोगों ने जिले को नया रूप – स्वरूप देने का लिया संकल्प ।

 

चंपावत। मॉडल जिले के सर्जन की 28वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विकास गोष्ठी में विशेषज्ञों का कहना था कि चंपावत जिले को प्रकृति ने जिस रूप में उसे सजाने के लिए पूर्ण इच्छा शक्ति के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में जो प्रयास जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में किये जा रहे हैं , उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब हमारा यह जनपद देश के लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए चुंबक का कार्य करेगा । यह बात विचार गोष्ठी में विशिष्ट वक्ताओं ने व्यक्त किए ।

गोष्ठी की शुरुआत जिलाअधिकारी मनीष कुमार ने सभी का स्वागत एवं जिला स्थापना की बधाई से की । मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने केक काटकर सभी को बधाई दी। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एवं वर्तमान में आंध्र प्रदेश के विजिलेंस की कमान संभाल रहे अनिल पुनेठा ने कहा हम प्रकृति के सदा ऋणी रहेंगे जिसने चंपावत को मुक्त हस्त से सजाया सवारा है । श्री धामी द्वारा इस मॉडल जनपद को जो शक्ल दी जा रही है उसे देखते हुए शॉर्ट टर्म एवं लॉग टर्म विजन डॉक्यूमेंटेशन किया जाना चाहिए । उस दिशा में कार्य करने पर यह जिला चुंबक की तरह देश के लोगों को अपनी ओर खींचेगा। पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सीईओ, जनरल सेक्रेटरी एवं जाने माने अर्थशास्त्री डॉक्टर रंजीत मेहता ने कहा चंपावत जिले में हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावना का नियोजित तरीके से दोहन किया जाए तो यह जिला रोजगार देने का हिमालय क्षेत्र का नया प्लेटफार्म बन जाएगा । उन्होंने साधनों,संसाधनों एवं कनेक्टिविटी के विकास पर विषय जोर दिया । सेतु आयोग के उपाध्यक्ष से कॉरपोरेट जगत मे अपनी विशिष्ट स्थान व पहचान बनाने वाले राजशेखर जोशी ने कहा मुझे प्रसन्नता हो रही है कि यहां के जिला अधिकारी जिले को आगे ले जाने जिस रूप में कार्य कर रहे हैं उसे और दिशा देने के लिए मैं स्वयं चंपावत आकर हर क्षेत्र में समग्र विकास का खाका तैयार करने के लिए संवाद करूंगा ।

सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि जिले में मानव एवं प्राकृतिक संसाधनों के समावेश के साथ हमने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि जिले के लोगों के चेहरो की मुस्कान , मॉडल जिले की खुशहाली की पहचान होगी । आने वाले समय में शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में हम अपनी अलग पहचान बनाएंगे। गोष्ठी में जो सुझाव मिले हैं उनका कार्य रूप दिया जाएगा इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने सीड उत्पादन पर जोर दिया वही नगर पालिका की चेयरमैन प्रेमा पांडे , लोहाघाट के गोविंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, केसी जोशी, सतीश चंद्र पांडे, गोविंद सामंत , निर्मल मेहरा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी ने जिले के विकास के लिए संवेत रूप से अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की । कार्यक्रम में एडीएम जयवर्धन शर्मा, बसंत तड़ागी आदि तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

बॉक्स

28 साल बाद जिला स्थापना दिवस पर हुआ समारोह।

चंपावत जिला सृजित हुए 28 बसंत बीत चुके है लेकिन पहली बार “क्विक एक्शन क्विक डिसीजन” के लिए अपनी जिले में पहचान बना चुके जिला अधिकारी मनीष कुमार ने इसकी शुरुआत कर हर किसी की खूब प्रशंसा बटोरी । वक्ताओं ने कहा कि जिला स्थापना के बाद 23 जिलाधिकारी देखें लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लगता है 24 वें जिलाधिकारी के रूप में मनीष कुमार को ही यह ऐसा करने की प्रेरणा मिली होगी । वक्ताओं ने इस बात पर दिल से संतोष व्यक्त किया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में वह सब होने जा रहा है जो आज तक सोचा तक नहीं गया था । इसके पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरगामी सोच है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *