पहाड़ी आर्मी की पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान , अपनी अस्मिता के लिए एकजुट हो रहा पहाड़ी समाज: हरीश रावत

Spread the love

 

हल्द्वानी ।  पहाड़ी आर्मी  की पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान हल्द्वानी के छड़ैल भीम बिहार में चलाया गया जहां पर सैकड़ो लोगों ने पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान की सरहना की और सदस्यता ग्रहण की

सदस्यता अभियान के कोऑर्डिनेटर नगर अध्यक्ष फौजी भवन पांडे जी ने बताया की पहाड़ी संस्कृति, बोली भाषा, लोक देवता, लोक परंपरा के संरक्षण के लिए जनता बढ़कर हमारे कार्यक्रम का हिस्सेदारी बन रहें है.

जिलाउपाध्यक्ष हरेंद्र बोरा और महिला नगर महामंत्री गीता बिष्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया जिसका संचालन महिला जिला अध्यक्ष प्रेम मेर ने किया कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फौजी राजेंद्र कांडपाल और जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा ने की कार्यक्रम में उपस्थित पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण और पहाड़ी आर्मी के मूल उद्देश्यों के विषय में विस्तार से जनता को जानकारी दी उन्होंने बताया कि हमारी हजारों साल पुरानी परंपराओं पर बाहरी लोगों का अतिक्रमण हो रहा है हमारे लोग त्योहार लोक भाषा वेशभूषा पर राजनीतिक पार्टियों अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए बाहरी लोगों को बसाकर जबरदस्ती अतिक्रमण करवा रहे हैं जिससे राज्य की डेमोग्राफी चेंज हो रही है और हमारा समाज पीछे रहा है उन्होंने नारा दिया पहाड़ी आर्मी से जुडो अपनी जड़ों से जुड़ो पहाड़ी समाज को एकजुट करने का संकल्प को दोहराया।

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा पहाड़ी आर्मी संगठन आज हल्द्वानी क्षेत्र में पहाड़ियों की सशक्त आवाज बनकर उभर रहा है और हम सब पहाड़ी आर्मी संगठन के साथ एग्जिट होकर अपने परंपराओं का संरक्षण करने का कार्य करेंगे हमने कहा 7 जनवरी से हल्द्वानी पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में होने वाले उत्तरायणी मेले में बढ़-चढ़कर सहभागीता करने का अपील की.

इस दौरान कई लोगों ने पहाड़ी आर्मी के सदस्यता ली जिसमें कमल बिष्ट आनंदी रावत कैलाश पांडे मनोज बहुगुणा दीपा डंगवाल मीना रावत,आनंदी रावत

बैठक में जिला सचिव नीम भट्ट महिला नगर अध्यक्ष कविता जीना नगर सचिव बसंत बिष्ट, दीपा लटवाल, धीरेंद्र कांडपाल, तारा दत्त पांडे उत्तम सिंह नेगी भीम सिंह धामी त्रिलोक सिंह बिष्ट कैलाश चंद पांडे कैलाश डाला कोटी विनोद बिष्ट मोहन सिंह बोरा पूरन सिंह नेगी वीरेंद्र मतपाल बिन्नी देवी दीपा बोरा नीमा रौतेला प्रेम प्रसाद मनोज बहुगुणा अमरनाथ सीजवाली, रुक्मणि देवी, आनंदी रावत,कमल लोहनी, सुमन, भावना बिष्ट, जीवंती देवी आशा देवी हेमा देवी, कमला देवी, भावना, दीपा,रमा संजना रौठोर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *