हल्द्वानी:टांडा रेंज की वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पिकअप वाहन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब हुए हैं।
बताया जा रहा कि फरार तस्कर गुरमीत सिंह और सोनू कश्यप कुख्यात लकड़ी तस्कर है. वन क्षेत्राधिकारी टांडा रेंज रूपनारायण गौतम ने बताया कि पीपल पड़ाव रेंज अंतर्गत पहले खैर के पेड़ काटे गए थे.मुखबिर के सूचना पर वन तस्करों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई जहां वन विभाग के टीम को कामयाबी मिली है।.उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज के पास एक ढाबे में छापामारी की गई जहां भारी मात्रा में खैर की लकड़ी रखी हुई थी. तस्कर उसको पिकअप वाहन में लोड कर रहे थे इस दौरान जब वन विभाग की टीम ने घेराबंदी की तो ढाबा स्वामी तस्कर गुरमीत सिंह मौके से भागने में कामयाब हो गया जबकि मौका पाकर पिकअप वाहन चालक लकड़ी सहित पिकअप को लेकर फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने उसका पीछा करते हुए लकड़ी सहित पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है.पकड़ी गई बेशकीमती खैर की लकड़ी की कीमत ₹100000 से अधिक की बताई जा रही है.। रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि लकड़ी तस्करी का मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह और सोनू कश्यप है जो कुख्यात लकड़ी तस्कर है पूर्व में भी लकड़ी तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं. जांच पड़ताल में सामने आया कि इन तस्करों द्वारा पीपल पड़ाव रेंज से खैर के पेड़ को काटा गया था।