फोटो – जिला मुख्यालय में महिला परेड में शामिल होने के लिए पूर्वाभ्यास करती आईटीबीपी की महिला जवानें एवं ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ कार्यक्रम के तहत साइकिल रेस के लिए तैयार अधिकारी व जवान।
लोहाघाट। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली सामूहिक परेड को लेकर आईटीबीपी बटालियन में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। परेड के लिए दिनभर पूर्वाभ्यास किया गया, जहां जब हिमवीर कदम से कदम मिलाकर चलते हैं और उनकी हुंकार गूंजती है तो आकाश भी जैसे डोल उठता है धरती हिलने लगती है। इन वीर जवानों को देखकर दर्शकों का सीना गर्व से फूल उठता है और यह विश्वास और मजबूत होता है कि इनकी मौजूदगी में राष्ट्र और सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस वर्ष जिला मुख्यालय में होने वाली परेड में आईटीबीपी की महिला जवान पहली बार हिस्सा लेंगी और अपनी क्षमता, अनुशासन व शौर्य का शानदार प्रदर्शन करेंगी। महिला परेड दल का नेतृत्व एसआई दरवान सिंह करेंगे। पहली बार सार्वजनिक परेड में शामिल हो रही महिला जवानों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूनम, पूर्णिमा, सुष्मिता और किरण, शीला, अनुराधा सहित अन्य महिला जवानों ने बताया कि वे इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपनी बटालियन को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अभ्यास कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के साथ-साथ बटालियन में ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ कार्यक्रम के तहत जवानों व अधिकारियों द्वारा योग, जुम्बा डांस और साइकिलिंग गतिविधियां भी आयोजित की गईं। कमांडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में फिट रहने का संदेश दिया गया। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम शारीरिक व मानसिक रूप से फिट नहीं रहेंगे, तब तक अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन संभव नहीं है। उन्होंने प्रकृति से जुड़कर संतुलित दिनचर्या, खान-पान, रहन-सहन और सकारात्मक सोच अपनाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी सुबे सिंह, सहायक सेनानी गौरव कुमार, अनिल कुमार, मेडिकल ऑफिसर आसरा बटुल, डीएस राठौर, इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा, एसआईजे सतवीर सिंह, एसआई महेश पारिकर सहित अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल थे।


