योग से आरोग्य और स्वाभिमान का संकल्प: चंपावत में पतंजलि व भारत स्वाभिमान मंच की संयुक्त बैठक,योग–प्राणायाम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए श्रृंखलाबद्ध अभियान पर जोर

Spread the love

 

फोटो – पतंजलि योगपीठ की बैठक में भावी कार्यक्रमों की रणनीति बनाते योग साधक।

 

चंपावत। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान मंच की संयुक्त बैठक में देश को आरोग्यवान एवं स्वाभिमानी बनाने का संकल्प दोहराया गया। बैठक में कहा गया कि स्वस्थ समाज की संरचना के लिए समाज की प्रत्येक इकाई को योग एवं प्राणायाम से जोड़ते हुए उनमें नए आचार, विचार और संस्कार विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। यह सामूहिक प्रयास ही राष्ट्र को सशक्त दिशा दे सकता है। एंग्लो संस्कृत विद्यालय, चंपावत के प्रांगण में आयोजित बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकमणि पंत ने की, जिन्होंने सभी साधकों का स्वागत करते हुए संगठन की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर योगपीठ हरिद्वार में विशेष प्रशिक्षण लेकर लौटे राजेंद्र गहतोड़ी ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए और वहां प्राप्त निर्देशों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योग शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ योग कक्षाओं का विस्तार किया जाना जरूरी है, ताकि एक ऐसी मजबूत श्रृंखला तैयार हो सके जिससे योग का संदेश गांव-गांव और चौक-चौराहों तक पहुंच सके।

बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित किया है। योग और प्राणायाम के माध्यम से वे देश को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से सशक्त बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में स्वदेशी वस्तुओं का शत-प्रतिशत उपयोग को बढ़ावा देने, भारतीय शिक्षा बोर्ड के गठन तथा निजी विद्यालयों को भी इससे जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया।

संगठनात्मक निर्णयों के तहत जिला युवा प्रभारी चंद्र प्रकाश पुनेठा को प्रांतिय कार्यकारणी में शामिल होने से रिक्त हुए पद पर चंद्रशेखर फुलेरा को नियुक्त किया गया, जबकि रोहन पंगरिया को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में हृदयांश जोशी, डॉ. भुवन जोशी, मोहन गिरी, चंद्रप्रकाश, अशोक बिष्ट, चन्द्र शेखर फुलारा, जनार्दन चिलकोटी, राजेंद्र गहतोड़ी, रोहन पंगरिया, सचिन बोहरा सहित अन्य योग साधक उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *