फोटो – राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी। करते जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी।
चंपावत। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जनपद चंपावत में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी ने ग्रामीण बाज़ारों और क्षेत्रों में सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए चार कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जनपद के चारों विकास खंडों में तैनात किए गए हैं। जिला पंचायत द्वारा कूड़ा निस्तारण व कंपेक्टर संचालन की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य ठेके पर दिया गया है। एकत्रित सूखे कूड़े को बेल बनाकर रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा, जिससे प्लास्टिक वेस्ट का वैज्ञानिक निस्तारण संभव होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण जनता से सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग रखने और यूज़र चार्ज का नियमित भुगतान कर अभियान को सफल बनाने की अपील की।
