फोटो – वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाती एआरटीओ की टीम।
चम्पावत। सर्दियों के मौसम में घना कोहरा और रात के समय कम दृश्यता सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। एआरटीओ प्रवर्तन मनोज बगोरिया के नेतृत्व में जहां एक ओर लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है, वहीं दूसरी ओर जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात के प्रति सजग किया जा रहा है।
अभियान के तहत विभिन्न श्रेणियों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, ताकि कोहरे और अंधेरे में भी वाहन दूर से आसानी से दिखाई दे सकें। वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर टेप की उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बताया गया कि यह साधारण-सी व्यवस्था दुर्घटनाओं की आशंका को काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होती है।
इस अभियान के दौरान वाहन चालकों ने भी सकारात्मक सहयोग दिखाया और परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना की। एआरटीओ प्रवर्तन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन से ही नहीं, बल्कि जागरूकता से भी सुनिश्चित होती है। इसी उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी अभियान लगातार जारी रखे जाएंगे।
रिफ्लेक्टर टेप जैसे छोटे लेकिन प्रभावी उपायों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की यह पहल न केवल दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक होगी, बल्कि सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात संस्कृति को भी बढ़ावा देगी।
