फोटो – अंचला बोहरा ब्लॉक प्रमुख चम्पावत
चंपावत। जनपद में भले ही किसी एक ब्लॉक के आकार में पूरी विधानसभा गठित होने की स्पष्ट मिसाल न मिले, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र चंपावत इस दृष्टि से विशिष्ट है कि इसका विस्तार लगभग एक पूर्ण विकासखंड के समान है। इसकी सीमाएं मानेसर क्षेत्र से शुरू होकर बनबसा के अंतिम छोर तक फैली हुई हैं। जनपद की कुल 313 ग्राम पंचायतों में से 103 ग्राम पंचायतें मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र, यानी चंपावत ब्लॉक में शामिल हैं। शेष ग्राम पंचायतें अन्य तीन ब्लाकों में आती हैं। चंपावत ब्लॉक, जो भौगोलिक दृष्टि से विषम परिस्थितियों से घिरा है, अब विकास की नई इबारत लिखने की ओर अग्रसर है। उच्च शिक्षित ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा ने इस ब्लॉक को एक आदर्श “मॉडल ब्लॉक” के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। अंग्रेजी भाषा में परास्नातक और शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाली अंचला का मूल उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना था, लेकिन नियति उन्हें राजनीति में ले आई। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के विश्वास और समर्थन से वह निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं और बाद में जिले के सबसे बड़े ब्लॉक की प्रमुख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा का लक्ष्य चंपावत ब्लॉक को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से एक ऐसा मॉडल बनाना है, जहां हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली झलकती दिखाई दे। उनकी परिकल्पना में प्रत्येक गांव तक बेहतर सड़कें, स्वच्छ वातावरण, बच्चों के लिए पुस्तकालय, खेल मैदान, पार्किंग की व्यवस्था, तथा मूलभूत सुविधाओं का विस्तार शामिल है। कृषि के क्षेत्र में खेत-खेत सब्जी उत्पादन, आलू, हल्दी, अदरक जैसी नकदी फसलों को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की योजना है, ताकि बाहरी जिलों पर निर्भरता कम हो और स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहन मिले। महिलाओं के लिए हथकरघा और अन्य छोटे-छोटे गृह उद्योग स्थापित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। वहीं पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र के आसपास के गांवों मे फूलों की खेती को बढ़ावा देने की भी योजना है। इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक प्रमुख को “ट्रिपल इंजन सरकार” पर पूरा भरोसा है। एक ओर विधायक के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मार्गदर्शन और उनके मॉडल जिले की परिकल्पना, दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत का सहयोग, विकास कार्यों को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।
बॉक्स:
गांव की सरकार जाएगी ग्रामीणों के बीच।
चम्पावत। ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेरणा लेते हुए “सरकार जनता के द्वार” की अवधारणा को गांव स्तर तक उतारा जाएगा। इसके तहत गांव की सरकार स्वयं ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेगी और समाधान सुनिश्चित करेगी। इस पहल की शुरुआत 24 दिसंबर को क्षेत्र पंचायत की बैठक सिप्टी गांव में आयोजित कि जाएंगी। इसके बाद टनकपुर सहित अन्य स्थानों पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
