राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर चंपावत में लोकतंत्र की मजबूत तस्वीर

Spread the love

 

फोटो – राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर चंपावत कार्यालयों में लोगों को संविधान की मजबूती के लिए शपथ दिलाई गई।

 

चंपावत। राष्ट्रीय मतदाता एवं संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर चंपावत में लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने का संदेश दिया गया। जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संविधान की रक्षा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों व प्रकिया को मजबूत करने पर जोर दिया।इस अवसर पर उन्होंने विधालय स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उधर तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या द्वारा राजस्व कर्मियों एवं नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि एसएआर अभियान के अंतर्गत चंपावत जनपद ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर मॉडल जिले के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारी एवं नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि जनसहयोग से ही लोकतंत्र और अधिक मजबूत होता है। कार्यक्रम में तहसीलदार बृजमोहन आर्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ईश्वरी राम, वरिष्ठ सहायक मोनिका कनौजिया, मनीषा बजरीकोटी, राजस्व निरीक्षक दीनदयाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी क्रम में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चंपावत में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जनपद पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *