हल्द्वानी। आज पूर्व प्रधान महेशानंद , जगदीश भारती, फकीर राम ,तेज राम की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कैम्प कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया । दमुवाढूंगा वासियों ने कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हक की लड़ाई लड़ने के लिए दीपक बल्यूटिया का आभार जताया साथ ही चिंता जाहिर की कि कही प्रशासन चिन्हीकरण के नाम पर फिर से वहां रह रहे लोगों का उत्पीड़न तो नहीं करेगा। पहले भी चिन्हीकरण के नाम पर प्रशासन ने वहां रह रहे लोगों की भूमि में अनाधिकृत रूप से बोर्ड लगा दिए थे।
वही दीपक बल्यूटिया ने दमुवाढूंगा वासियों की बातें सुनने के बाद सरकार से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम-1901 की धारा 48 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्बाधित रूप से दमुवाढूंगा में सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया का संपादन करे । दीपक बल्यूटिया ने दमुवाढूंगा में सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया पर रोक हटाने के लिए मा० मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 2020 में सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया पर रोक लगाकर जो पाप किया था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसे धोने का कार्य किया है। दीपक बल्यूटिया ने जिलाधिकारी महोदय का भी आभार व्यक्त किया अंत में दीपक बल्यूटिया ने कहा कि वो आशा करते है की सरकार ने जो भी वादे दमुवाढूंगा वासियों से करे है उसे पूरी तन्मयता के साथ पूरा करेंगे एवं लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए ग्रामवासियों को उनका हक देने का कार्य करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में महेशानंद आर्य जगदीश भारती महेंद्र कुमार गणेश राम आगरी ,विजय लाल ,किशन राम , भुवन चन्द्र आर्य हरीश चन्द्र ,प्रकाश चन्द्र सुरेश चन्द्र ग्वासीकोटी आर पी गंगोला ,हेमा देवी विमला देवी ,चम्पा देवी ,प्रेमावती ,कमलेश,सरिता ,बीना देवी, फकीर राम ,जीत राम, तेजराम आर्या,सुन्दर लाल आर्या ,नन्दन प्रसाद ग्वासकोटी,सुरेश चन्द्र , दीपक चन्द्र ,जगदीश प्रसाद (घनश्याम),जैत राम, गोपाल कृष्ण टम्टा ,सुरेश चन्द्र, रमेश राम, मथुरा राम ,गोविन्द राम आदि शामिल थे।