
21 रामडी आन सिंह पनीयाली जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने डोर टू डोर प्रचार अभियान तेज कर दिया है उनके प्रचार अभियान में उन्हें हर वर्ग से भरपूर समर्थन मिल रहा है।
विकास कार्य की बात करें तो नैनीताल जिले में सभी विकासखण्डों में जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए बेला तोलिया ने कई करोड़ों के विकास कार्यों को किया जिसमें सड़क, गूल,और स्ट्रीट लाइटें, पेयजल लाइनों और कई बडे विकास कार्यों का लोकार्पण नये कार्यों का शिलान्यास प्रमुख है।
बता दें कि गांवों की सरकार बनाने के लिए पंचायती चुनावों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी)और जिला पंचायत सदस्य तीन प्रकार की सीटों पर चुनाव लडा जाता है जिसमें उम्मीदवारों के लिए विकास का पैरामीटर अलग अलग होते है गांवों में छोटे मुलभूत विकास के लिए ग्राम प्रधान जिम्मेदार होता है तो वहीं बीडीसी सदस्य का दायरा दो से तीन गावों तक रहता है जिसमें विकास का पैमाना बीडीसी के लिए यह होता है कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर रखें और संबंधित विकास योजनाओं में बजट और योजना लाकर उनका क्रियान्वयन करायें।
जिला पंचायत सीट का आकार दस से पंद्रह गावों तक होता है जिसमें विकास का पैरामीटर बडे कार्यों को लेकर होता है जैसे मोटर योग्य सडको और पुलों का निर्माण एवं मरम्मत, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता,ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास, रोजगार सृजन (मनरेगा) इत्यादि प्रमुख है
बता दें कि 21 रामडी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में विरोधी बेला तोलिया के क्षेत्र में नहीं आने का भ्रमजाकरोना रहे हैं तो ऐसे में बताते चलें की बेला तोलिया के पिछले कार्यकाल में नैनीताल जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही करोना महामारी आ जाने से विकास कार्यों बाधित रहने हुए जहां उन्हें ढाई साल कोरोना महामारी के दौरान जिले के 1027 गांवो और 479 ग्राम पंचायतो में सैनिटाइजर, मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंस अभियान चलाया। वहीं बाकी के ढाई सालों में उन्होंने जिले के विभिन्न विकास खंडो की पंचायत में लगाया आपके यहां यह भी बताते चले कि जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए बेला तोलिया ने अपनी जिला पंचायत सीट 21 रामाडी आनसिंह पनियाली में करोडो के कार्य किये जिनमे कई बडी सडके, मंदिरो का सौन्दर्य करण, बडी गुलों का निर्माण कार्य सीसी मार्ग है।
वही जिला पंचायत सीट पर चुनाव लड रही बेला तोलिया ने बताया कि वे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है जहां उन्हें लोगों की ओर से साथ और आर्शीवाद मिल रहा है।
